चेयरमैन इमराना बेगम ने कस्बे के मुख्य चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर जलवाएं अलाव।
फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत चेयरमैन ने कस्बे की मैन बाजार, धार्मिक स्थलों एवं कस्बे के मुख्य चौराहा और सभी वार्डों में जलवाएं अलाव। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम एवं उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने बताया कि दिसंबर महीने की कड़ाके ठंड और शीत लहर चलते कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा, साहूकारा, माली मोहल्ला, लोधी नगर, भिटौरा, नई बस्ती, मोहल्ला सराय समेत कस्बे के सभी 15 वार्डों एवं धार्मिक स्थलों और मुख्य चौराहों कस्बे की मेन बाजार में पर शीत लहर और ठंड से बचाव एवं ठंड से राहत दिलाने के लिए जगह जगह (अलाव लगवाने का कार्य शुरू किया गया है) अलाव लगवाए गए हैं। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके। चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ अलाव की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कस्बे के सभी वार्डों मुख्य चौराहों और धार्मिक स्थलों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। और दूर दराज से आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी मोहल्ला भिटौरा में पानी की टंकी के पास रैन बसेरे की व्यवस्था की है। रैन बसेरे में आने वाले राहगीरों के लिए रात्रि में रजाई गद्दे, अलाव और उनके खाने की भी व्यवस्था की है। और बताया कि पूरे कस्बे में कहीं पर भी अगर अलाव की आवश्यकता होगी वहां पर भी अलाव लगवा दिए जाएंगे।
