तमंचों के साए में महिला से छेड़छाड़, छत तोड़ी, जान से मारने की धमकी , लगाया आरोप
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया में शुक्रवार सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। पीड़िता साजिदा बेगम ने आरोप लगाया है कि माफिया किस्म के लोगों ने अवैध हथियारों के बल पर उनके मकान पर हमला किया, छत तोड़ दी और विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की गई।
पीड़िता के अनुसार यह पूरा विवाद 300 वर्ग गज की संपत्ति को लेकर है, जो उनकी मां को रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से मिली थी। बाद में पारिवारिक बंटवारा भी कानूनी तरीके से हो चुका है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद फर्जी दस्तावेजों के सहारे पूरी संपत्ति का बैनामा कराने का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता का कहना है कि 6 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे, साजिद गद्दी समेत 4–5 लोग तमंचे लहराते हुए उनके घर पहुंचे और बिना किसी आदेश के छत तोड़नी शुरू कर दी। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उन्हें तमंचे की नोक पर पीटा गया, जान से मारने की धमकी दी गई और महिला की गरिमा से खिलवाड़ किया गया।
पीड़िता ने दावा किया है कि घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में थाना बारादरी में शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावरों का कथित संबंध अतीक-अशरफ गैंग से है, जिसके चलते स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
