बरेली में एक औऱ बीएलओ की मौत,शिक्षा विभाग में हड़कंप,मचा कोहराम

बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र में बीएलओ / शिक्षक की को मौत हो गई। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक शिक्षक के परिजनों ने एस आई आर कार्य के अत्यधिक दबाव को मौत की वजह बताया है। बरेली की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा विनीता ने सोमवार को बताया कि बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कंपोजिट के इंचार्ज प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा का एसआईआर कार्य आठ दिसंबर को समाप्त हो गया था। उसका परिजनों ने  पोस्टमार्टम नहीं कराया है , उनकी नेचुरल डेथ हुयी है।  इसकी जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह को दे दी गयी है।खण्ड शिक्षाधिकारी मझगवां सुनील कुमार ने बताया कि विनोद कुमार शर्मा बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 261 के बीएलओ के रूप में तैनात थे। विनोद कुमार शर्मा का रविवार रात निधन हो गया था । सोमवार को उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी।  मृतक शिक्षक के पुत्र शिवांश शर्मा ने बताया  कि रविवार रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं। परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। सोमवार सुबह मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार, परिचित और साथी शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। मृतक शिक्षक के पुत्र शिवांश शर्मा ने बताया कि उनके पिता वर्ष 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसआईआर कार्य के कारण वह काफी परेशान रहते थे। शिवांश के अनुसार, उनके पिता ने एस आई आर ड्यूटी से मुक्त किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां को पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र, आंखों की समस्या और मोबाइल पर ऑनलाइन कार्य में असमर्थता का हवाला भी  दिया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एस आई आर ड्यूटी के दौरान बी एल ओ/ शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हो चुकी है, जिन्हें ड्यूटी के समय हार्ट अटैक आया था।

You may have missed