कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा से दिनदहाड़े दो साइकिल चोरी।

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र ने रविवार को दोपहर में एक अज्ञात चोर साइकिल चुराकर हुआ फरार। मोहल्ले में मची अफरातफरी। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा वार्ड नंबर 4 निवासी जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिखित अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक अज्ञात चोर दिनदहाड़े लगभग 3:45 बजे के करीब उनके मकान के ठीक सामने गली में खड़ी डबल शौकर की साइकिल चुरा ले गया। और बताया कि उनकी भतीजी इंटर कॉलेज की छात्रा है। स्कूल कॉलेज आने जाने के लिए साइकिल खरीद कर दी थी। जिसे आज एक अज्ञात चोर चुरा ले गया काफी तलाश करने के बाद भी साइकिल का कुछ पता ना लग सका। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कमरे में देखा तो आरोपी गली में घुसकर साइकिल चुराकर भगाता दिख रहा है। दूसरी घटना में मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी श्री गुरु हरि कृपा इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य लक्ष्मण स्वरूप शर्मा के निवास के सामने खड़ी साइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गया। लक्ष्मण स्वरूप शर्मा ने बताया कि 6 दिसंबर दिन शनिवार को कुरतरा निवासी गोपाल कुमार उनके बच्चों को कोचिंग पढ़ाने लिए आए थे। कोचिंग पढ़ने के बाद जब वह वापस अपने घर जा रहे थे तभी दरवाजे पर खड़ी साइकिल गायब थी। उसके बाद उन्होंने तुरन्त अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा एक अज्ञात चोर साइकिल चुराकर ले जाते हुए दिख रहा था। साइकिल काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल सकी। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा में दो बार हुई साईकिल चोरी की घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज को फोन कर घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने की बात कही। और थाना प्रभारी से कस्बे के व्यापारियों की सुरक्षा एवं उनके प्रतिष्ठान की सुरक्षा हेतु रात्रि ग्रस्त बढ़ाने की मांग की।

You may have missed