इज्जतनगर क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

बरेली । थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर महलऊ में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उड़ा ले गए पीड़ित ने थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित जुनैद खान ने बताया किला क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज के रहने वाले है दो महीने ने परतापुर महलऊ में नया घर बनाकर रह रहे हैं 13 तारीख को शाम चार बजे एक रिश्तेदार के घर प्रोग्राम में गए थे 14 तारीख को जब घर वापस आए तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे घर के अंदर देखा तो सैफ का ताला टूटा हुआ था सामान फैला पड़ा हुआ था सैफ में रखा सोने का हार, सोने के बुंदे , सोने थी अंगूठी , और छोटा मोटा सामान चोर ले गए । जुनैद खान ने थाना इज्जत नगर पुलिस को तहरीर देकर सामान बरामद करने और चोरों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

You may have missed