सुरेश बाबू मिश्रा को मिलेगा प्रताप नारायण मिश्र सम्मान
बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष एवं बरेली के जाने – माने साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा को प्रताप नारायण मिश्र सम्मान से विभूषित किया जाएगा ।
लखनऊ , उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण सहस्र बुद्धे एवं राष्ट्रीय महासचिव सौम्या मिश्रा द्वारा जारी सम्मानित होने बाले साहितयकारों की सूची के अनुसार सुरेश बाबू मिश्रा को प्रताप नारायण मिश्र सम्मान – 2024 से अलंकृत किया जाएगा । सम्मान स्वरूप उन्हे 5100 रूपए की धनराशी,सम्मान पत्र एवं अंगबस्त्र प्रदान किया जाएगा ।
मिश्रा को यह सम्मान उत्तराखण्ड राज्य मे स्थित देश के प्रमुख तीर्थ स्थल हरिद्वार मे 28 दिसम्बर को आयोजित होने बाले एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा । इससे पूर्व सुरेश बाबू मिश्रा को कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है ।
सुरेश बाबू मिश्रा की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ सुशील चन्द्र त्रिवेदी मधुपेश, राष्ट्रीय महामन्त्री डाॅ पवन पुत्र बादल, प्रांतीय संरक्षक प्रोफेसर के ए वार्ष्णेय , प्रांतीय महामन्त्री डाॅ शशि बाला राठी , बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना , उमेश चन्द्र गुप्ता , अखिलेश कुमार गुप्ता ,डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा , विमलेश चंद्र दीक्षित , निरूपमा अग्रवाल ,डाॅ विनीता सिंह ,गुरविंदर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता ,प्रवीण कुमार शर्मा ,सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ,डाॅ रवि प्रकाश शर्मा , अतुल मिश्रा ,डाॅ अनिल मिश्रा ,प्रमोद कुमार मिश्रा ,अनिल शर्मा एवं गंगाराम पाल आदि ने उन्हे बधाई दी है ।
