गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का आंदोलन जारी , अनिश्चितकालीन धरने का सातवां दिन
बरेली। नवाबगंज तहसील में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का सातवां दिन है। ओसवाल चीनी मिल पर गन्ना किसानों के करीब 70 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर हमारा संघर्ष लगातार जारी है।
एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा यह किसानों की मेहनत की कमाई है। जब तक गन्ना किसानों को पाई-पाई का भुगतान ब्याज सहित नहीं मिल जाता, तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा। चाहे इसके लिए हमें किसी भी हद तक संघर्ष क्यों न करना पड़े, हम मैदान नहीं छोड़ेंगे।
कल दिनांक 15 दिसंबर (सोमवार) को दोपहर 12:00 बजे, सभी पीड़ित व आक्रोशित किसान तहसील परिसर नवाबगंज में गन्ने की होलिका दहन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
