कुंवरगांव में सनातन हिंदू एकता पद यात्रा की बैठक में अधिकाधिक भीड़ को रूपरेखा तय की गई
बदायूँ। सनातन हिंदू पद यात्रा निकालने के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन शहर के समीपवर्ती नगर पंचायत कुँवर गाँव मे एक वृहद्द बैठक का आयोजन किया गया.
यदुराज सिंह मैमोरियल स्कूल में बैठक मे सैकडो लोगों ने यात्रा से जुडने का संकल्प लिया.
बैठक में यात्रा के प्रमुख भागवत प्रवक्ता आचार्य मुमुक्ष कृष्ण दद्दा जी महाराज ने यात्रा की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा.. यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातनी हिंदुओं को एक करना है. यात्रा विरुआवाडी मंदिर से कछला गंगा घाट तक 18 जनवरी को निकाली जाएगी. यात्रा सफल बनाने के लिए सम्पर्क अभियान तेज कर दिया गया है. जगह जगह गाँव गाँव में भी बैठके आयोजित कर सभी लोगों को से यात्रा से जोडा जाएगा.
बैठक में सत्यपाल प्रजापति, अजय शर्मा, शिवकुमार मौर्य, प्रताप भानु शर्मा, राघवेंद्र सिंह, रामू अहेरिया, मनोहर लाल, श्याम गिरि गोस्वामी, श्रीराम दिवाकर, महीपाल रस्तोगी, राजू मौर्य, संदीप शंखधार, अमन रस्तोगी, डा. शिवकुमार, शिव कुमार मौर्य, भूदेव सिंह,समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. बैठक संयोजक डा. शैलेंद्र कुमार सिंह एवं विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से सभी का आभार व्यक्त किया.
