बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति (पंजीकृत), बरेली के पदाधिकारियों ने देहरादून दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर आगामी उत्तरायणी मेले में पधारने का सादर निमंत्रण दिया, जिसे मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर मेले में आने का वायदा किया। समिति के महामंत्री मनोज पाण्डे के नेतृत्व में वरिष्ठ सचिव रामेश्वर पांडेय, मेला प्रभारी चंदन नेगी, सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू, जगदीश सती एवं अजय बिष्ट ने दिनांक 12 दिसंबर की शाम देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि उत्तरायणी मेला आगामी 13, 14 एवं 15 जनवरी को बरेली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने मेले में किसी एक दिन आने का आश्वासन देते हुए समिति को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में उत्तरायणी टीम ने निदेशक संस्कृति विभाग श्रीमती बीना भट्ट, निदेशक सूचना विभाग, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया सहित कई प्रबुद्ध जनों से भी भेंट कर मेले में आने का निमंत्रण दिया। सभी माननीयों ने किसी एक दिन मेले में उपस्थित होने का वायदा किया। उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून स्थित संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा इस वर्ष उत्तरायणी मेले के लिए अपनी श्रेष्ठ सांस्कृतिक टीमों को भेजने का आश्वासन दिया गया है। अंत में मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने मुख्यमंत्री सहित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रति समिति की ओर से सादर आभार व्यक्त किया।