बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे कारखाना इज़्ज़तनगर के तत्वाधान मे इंटर शॉप वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे कारखाना प्रांगण मे बी.जी. पी ओ एच बनाम इलेक्ट्रिकल के मध्य खेला गया। जिसमे बी.जी. पी ओ एच ने बड़े ही रोमांचक तरीके से 25/17 व 25/20 से यह मैच जीत लिया और फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया। वही महिला म्यूजिकल- चेयर का आयोजन भी किया गया जिसमे कारखाना की 40 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लगभग 3 घंटे चले इस प्रतियोगिता में कारखाना की रजनी ने प्रथम, शिल्पी ने द्वितीय व मीरा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (बुशन मीना,नेहा,प्रिया,लिलियन टुडू) को महिला कंसुलेशन पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। पर्सनल विभाग की शीला को वरिष्ठ खिलाडी का ख़िताब दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अशोक कुमार, Dy cme प्लांट रजत प्रताप सिंह, कार्य प्रबंधक पवन कुमार वर्मा , ईडब्लूएम 1st , 2nd, वी डी मीना, योगेंद्र कुमार शर्मा व स्पोर्ट्स अधिकारी श्री राकेश कुमार मीना, ए सी एम टी मनीष कुमार श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव सुहेल अली, पंकज कुशवाहा, भावेश , संदीप कुमार, जुगल किशोर, तेजपाल, अनिल कुमार, प्रियांक पाराशर, जे एस भदौरिया, शोएब रज़ा, दिनेश कुमार, कमर खान, महफूज़ खान, रवि शंकर राव, कृष्ण मुरारी, चर्चील लायल, राजीव शर्मा,एनईआरएमसी यूनियन से राजनीश तिवारी,मनोज यादव, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, अर्पित कुमार, आदि मौजूद रहे। अंत में क्रीड़ा सचिव सुहेल अली ने आये हुए सभी अधिकारी व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।