बदायूँ। थाना मूसाझाग क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना करने तथा 06 दिसम्बर को थाना बिसौली क्षेत्रान्तर्गत छीना-झपटी की घटना के सम्बंध में थाना मूसाझाग पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों में से प्रकाश में आये अभियुक्त उमेश उर्फ छोटा निवासी मिर्जापुर थाना कैण्ट बरेली को कल रात्रि को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मुठभेड में ग्राम गुलडिया से गिरफ्तार किया गया है। व दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये। मुठभेड में दाहिने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये 6200/- रुपये तथा 01 तमंचा 315 बोर, बरामद व घटना में प्रयुक्त स्पलेन्डर मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त उमेश उर्फ छोटे उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी लूट व गैंगस्टर व अन्य अभियोग पंजीकृत हैं।