खटीमा । कल देर रात्रि हुए हत्याकांड के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एवं स्थानीय व्यापारियों ने खटीमा कोतवाल एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी से मिलकर शीघ्र इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित व्यापारी के परिवार से मिले एवं उनको आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी एवं स्थानीय व्यापारी पीड़ित परिवार के साथ है साथ ही अपील की की इस हत्याकांड को सांप्रदायिक रूप न दिया जाए नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन से मांग की गई की यदि हत्याकांड की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया और हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा दोषियों के खिलाफ हर संभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनका सहयोग करने वालों के खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई करने को लेकर एसपी सिटी डॉक्टर उत्तम सिंह नेगी ने आश्वासन दिया, हत्याकांड के विरोध में स्थानीय प्रशासन से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश ठुकराती, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मनोज वाधवा एवं हिमांशु बिष्ट सभासद नीरज रस्तोगी लक्ष्मण भंडारी सतीश गोयल किशन सिंग किन्ना भुवन जोशी दीपक तिवारी नवल वाल्मीकि व्यापारी नेता तरुण ठाकुर महेंद्र ठाकुर विजय गुप्ता आदि शामिल थे