त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन,वीरांगना लक्ष्मीबाई कंपनी और डॉ कलाम टोली प्रथम
उझानी। विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाकर आत्मनिर्भरता, अनुशासन और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया। स्काउट वर्ग में डा.एपीजे अब्दुल कलाम टोली तथा गाइड वर्ग में वीरांगना लक्ष्मीबाई कंपनी ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब प्राप्त किया।मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक भजन लाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि परिश्रम मनुष्य को वह ऊंचाई देता है, जिसकी कल्पना भी बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते। युवा शक्ति हमेशा आगे बढ़े और लक्ष्य को प्राप्त करे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनमोल ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। युवा यदि संकल्प ले लें, तो इतिहास बदल देते हैं। देशभक्ति, सकारात्मक विचार और दृढ़ इच्छाशक्ति ही महानता का मार्ग प्रशस्त करती है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा सिर्फ वर्तमान नहीं, भविष्य की लेखनी भी हैं। उनके शब्दकोष में ‘असंभव’ नाम का कोई शब्द नहीं होता। बस उन्हें अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचानना है।

अनुशासन, साहस और श्रेष्ठ विचारों के साथ आगे बढ़ें, दुनियां का कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण जीवन को उद्देश्यपूर्ण, चरित्रवान और समाजहित में ढालने का सर्वोत्तम माध्यम है। स्काउट वर्ग से डा. एपीजे अब्दुल कलाम टोली प्रथम रही, जबकि सरदार भगत सिंह, सिद्धार्थ गौतम बुद्ध और सरदार ऊधम सिंह टोलियां संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं गाइड वर्ग में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई कंपनी प्रथम और मीराबाई व राधा रानी कंपनी द्वितीय स्थान पर रहीं। शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, रईस अहमद और मंजू यादव निर्णायक रहीं। विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव, मुख्य अतिथि भजन लाल, अनमोल, शिखर इंस्टीट्यूट के अभिषेक, गौरव और इकबाल ने गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन पर स्काउट शिक्षक राजीव कुमार ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजेश कुमार, किरण सागर, गार्गी जैन, खुशबू राजपूत, शिवानी, रिंकी यादव आदि मौजूद रहीं।














































































