शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षुओं ने किया “भाषा अनेक : भाव एक” कार्यक्रम का भव्य आयोजन
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की नियमावली के अनुरूप बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा “भाषा अनेक : भाव एक” शीर्षक के अंतर्गत भाषा वृक्ष निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के चार्ट एवं मॉडल द्वारा भारतीय भाषा वृक्ष का निर्माण एवं प्रदर्शन किया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की भाषाओं को दर्शाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अमित गुप्ता के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० अवनीश मिश्र, सचिव, स्वामी शुकदेवानंद कालेज, शाहजहांपुर ने कार्यक्रम में विभिन्न भाषाओं के महत्व को बताते हुए कहा कि यदि हम देश का विकास देखना चाहते हैं तो हमें बहुभाषाओं का ज्ञान प्राप्त करना होगा एवं एनसीटीई के विशेष कैम्पेन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल की सराहना की एवं बताया कि यह कार्यक्रम महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में बोलते हुए विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ प्रभात शुक्ला ने एनसीटीई के द्वारा चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षुओं से ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० अमीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य, स्वामी धर्मानंद सरस्वती इण्टर कॉलेज ने प्रशिक्षुओं के कार्य की प्रशंसा की एवं भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाषाओं का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। विभिन्न राज्यों की भाषा भले ही अलग-अलग है किन्तु सभी की मूल भावना एक ही है।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो०(डॉ०) मीना शर्मा, डॉ० शैलजा मिश्र, डॉ० राहुल कुमार, सुश्री रेनू बहुखण्डी, डॉ० अखिलेश तिवारी, डॉ० संजय कुमार, श्री रामअवतार सिंह, श्री सौरभ कुमार मिश्र, श्री रोहित सिंह, डॉ० प्रियंका शर्मा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ बृज निवास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।














































































