एसएसपी ने मिशन शक्ति 5.0 के सम्बन्ध में मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की, दिशा निर्देश दिए
बदायूँ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में #मिशन_शक्ति_5.0 के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों में संचालित मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारी एवं संबंधित कर्मियों के साथ मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियांवयन को लेकर समीक्षा बैठक की गई ।

इस दौरान मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों,कार्यप्रणाली तथा महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात की गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के त्वरित,एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। मिशन शक्ति एक व्यापक और दुरदर्शी पहल हैं,जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा,संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। महोदय द्वारा कहा गया कि बालिका व महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा स्कूल-कालेजों व ग्राम पंचायतों में संवाद स्थापित किया जाए । थानों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं आनलाइन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। विभिन्न हेल्पलाइन नंबूरों,सरकारी योजनाओं एवं महिला सशक्तीकरण से जुड़ी जानकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए । समस्त थाना प्रभारी/मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी,जवाबदेह एवं जनविश्वासकारी बनाया जाए,ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके । इस दौरान समस्त थानों पर संचालित मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारी एवं संबंधित कर्म0गण को मिशन शक्ति सिम एवं सीयूजी फोन वितरित किये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया,समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी,समस्त थानों के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संबंधित कर्म0गण मौजूद रहे।














































































