बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, दूसरे शुक्रवार को तोड़े कई मेगाहिट फिल्मों के रिकॉर्ड

hhhgh
previous arrow
next arrow

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है ‘धुरंधर’। रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंचते-पहुंचते इस फिल्म ने ऐसे आंकड़े छू लिए हैं, जिनकी कल्पना खुद ट्रेड पंडितों ने भी नहीं की थी। दूसरे शुक्रवार को ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ अपनी मजबूत पकड़ साबित की, बल्कि हिंदी सिनेमा की कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

आमतौर पर फिल्मों की रफ्तार दूसरे हफ्ते में सुस्त पड़ जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ इस ट्रेंड को पूरी तरह नकारती नजर आ रही है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने करीब 34.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। यह आंकड़ा इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन के कलेक्शन में इसने ‘पुष्पा 2’, ‘छावा’, ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

अगर तुलना की जाए तो दूसरे शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ का हिंदी कलेक्शन लगभग 27.50 करोड़ रुपये के आसपास रहा, जबकि ‘छावा’ और ‘एनिमल’ 25 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकीं। ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी मेगाहिट फिल्मों का कलेक्शन भी इस दिन ‘धुरंधर’ से काफी पीछे रहा। इन सभी फिल्मों को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए ‘धुरंधर’ ने यह साफ कर दिया है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही।

दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने 34.70 करोड़ रुपये, ‘पुष्पा 2’ ने 27.50 करोड़, ‘छावा’ ने 24.03 करोड़, ‘एनिमल’ ने 23.53 करोड़, ‘गदर 2’ ने 20.50 करोड़ और ‘बाहुबली 2’ ने 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन आंकड़ों के आधार पर ‘धुरंधर’ का दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है।

भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 252 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है और यह आंकड़ा दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही हासिल कर लिया गया है। यही वजह है कि इस समय ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इसके लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर कोई ठोस भविष्यवाणी करने से बच रहे हैं। फिल्म का ट्रेंड ऐसा नजर आ रहा है मानो हर दिन कोई नया रिकॉर्ड टूटने वाला हो।

‘धुरंधर’ की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। दमदार कहानी, भव्य प्रस्तुति, मजबूत निर्देशन और कलाकारों की प्रभावशाली अदाकारी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचे रखा है। वीकेंड के साथ-साथ वीकडेज में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन यह दिखाता है कि दर्शकों के बीच इसका वर्ड ऑफ माउथ बेहद पॉजिटिव है।

जिस तरह से दूसरे हफ्ते में भी ‘धुरंधर’ की कमाई रफ्तार पकड़ रही है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कई और बड़े माइलस्टोन हासिल कर सकती है। फिलहाल इतना तय माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 2025 की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights