बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने बुधवार देर रात गश्त के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी इरशाद खाँ निवासी ग्राम हरदासपुर, सिरौली बताया गया है। पुलिस के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि एक गोकशी से जुड़ा अपराधी हरदासपुर–जंगबाजपुर तिराहे की पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इरशाद खाँ विभिन्न गंभीर मामलों में वांछित एवं पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 2020 से 2025 तक गैंगस्टर एक्ट, सीएस एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम तथा चोरी से संबंधित अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी करता है और अधिक पैसे कमाने के लालच में गोकशी जैसे कार्य कर लेता है। अपनी सुरक्षा के लिए वह तमंचा रखता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. अर्जुन सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार तथा महिला कॉन्स्टेबल मोनिका शामिल रहे।