बदायूँ। सनातन हिंदू पद यात्रा निकालने के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन शहर सटे गाँव शिकरापुर में एक वृहद्द बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे सैकडो ग्रामवासियों ने यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में यात्रा के प्रमुख भागवत प्रवक्ता आचार्य मुमुक्ष कृष्ण दद्दा जी महाराज ने यात्रा की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा.. यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातनी हिंदुओं को एक करना है. यात्रा विरुआवाडी मंदिर से कछला गंगा घाट तक 18 जनवरी को निकाली जाएगी. यात्रा सफल बनाने के लिए सम्पर्क अभियान तेज कर दिया गया है. जगह जगह गाँव गाँव में भी बैठके आयोजित कर सभी लोगों को से यात्रा से जोडा जाएगा. बैठक में भारी संख्या में लोग मौजूद रह.