बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नगरीय एवं ग्रामीण शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाओं का गहनता से अवलोकन किया और विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. बबीता सिंह चौहान ने प्रभारी वार्डन को निर्देशित किया कि छात्राओं को रहने, पढ़ाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराई जाएं। छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने, मेहनत करने और अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान महोदया ने बैंडिंग मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली, जिस पर प्रभारी वार्डन ने बताया कि मशीन छात्रावास में स्थापित होकर सुचारू रूप से कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अग्निशमन यंत्रों का भी परीक्षण कराया और उन्हें समय पर रिफिल कराने के निर्देश दिए। रसोईघर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भोजन की स्वच्छता एवं गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर की अन्य व्यवस्थाएं जैसे छात्राओं की सुरक्षा, स्वच्छता, कक्षाओं की स्थिति, हॉस्टल प्रबंधन आदि को संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, प्रभारी वार्डन नगरीय सफिया जुबैरी, प्रभारी वार्डन ग्रामीण प्रभा, लेखाकार साहिबा रानी, शालिनी सक्सेना एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।