अफीम तस्करी करने वाला युवक 261 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये

बरेली। मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार देर रात पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक शातिर तस्कर को पकड़कर 261 ग्राम अवैध अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6.5 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रमोद पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम सौरहा, थाना फतेहगंज पश्चिमी (बरेली), उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जा रहा है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह 12वीं तक पढ़ा है और अपने साथियों आकाश व धर्मेंद्र के साथ कई बार झारखंड से अफीम खरीदकर बरेली लाकर बेचता रहा है। पकड़े जाने के समय भी तीनों अफीम की बिक्री के इरादे से आए थे, लेकिन पुलिस दबिश के दौरान आकाश और धर्मेंद्र मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह, हे.का. लोकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, सिद्धांत चौधरी और आदित्य कुमार शामिल रहे।

You may have missed