सीएम योगी के आगमन से पहले सर्किट हाउस में तैयारियां पूरी, डीएम , एसएसपी ने टीम संग किया निरीक्षण
बरेली। नाथ नगरी बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। बुधवार को जिला अधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने अधिकारियों की टीम के साथ सर्किट हाउस पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बरेली मंडल के मंत्रियों , सांसदों , विधायकों ,विधान परिषद सदस्य अव पार्टी के पदाधिकारी के साथ गुरुवार को मंडलीय बैठक करेंगे। बैठक के बाद बरेली में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। निरीक्षण के दौरान डीएम अविनाश सिंह , एसएसपी अनुराग आर्य , एसपी सिटी मानुष पारीक , एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्र उत्तरी सहित कई अधिकरियों ने सुरक्षा इंतजाम, बैठक स्थल, आवासीय कक्षों, पार्किंग व जनसुविधाओं को परखा। संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार व अंतिम तैयारियाँ समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को हिदायत दी गई कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय भी मजबूत किया जा रहा है। शहर में हाई अलर्ट की स्थिति है और व्यवस्थाओं को चेक करने के लिए प्रशासनिक टीमें लगातार दौरे कर रही हैं।
