बच्चे के नामकरण का सामान लेने गए युवक को ई रिक्शा ने मारी टक्कर से बाइक सवार घायल
बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव गोविंद पुर निवासी 25 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र सोनपाल मोटरसाइकिल से गांव हरदुआ गया था वापस आते समय ई रिक्शा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें राजीव कुमार घायल हो गया घायल को परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल राजीव कुमार ने बताया चचेरे भाई रामकिशोर के बच्चे नामकरण है मोटरसाइकिल से चचेरे भाई रामकिशोर के बच्चे का नामकरण का सामान लेने गांव हरगया था वापस आते समय हरदुआ अड्डा पर ई रिक्शा वाले ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे राजीव घायल हो गया उसके पैर में गंभीर चोट आई है परिवार वालों ने फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया राजीव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
