रिदम 2025 के तहत रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मेहंदी व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा रिदम 2025 सांस्कृतिक गतिविधि श्रृंखला के तहत मेहंदी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. के. पी. सिंह के संरक्षण तथा प्रोत्साहन में किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता का विषय अरेबिक/मारवाड़ी तथा इंडो-वेस्टर्न डिजाइन रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए आकर्षक मेंहदी डिजाइनों की प्रस्तुति दी। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय “मेरा विश्वविद्यालय परिसर” था। विद्यार्थियों ने मोबाइल कैमरों की मदद से विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्य, हरियाली एवं स्थापत्य के मनोहारी दृश्यों को रचनात्मक ढंग से कैद किया। छात्रों की तकनीकी समझ, प्रकाश संयोजन और विषय चयन ने निर्णायकों को प्रभावित किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, तकनीकी गुणवत्ता, प्रकाश व्यवस्था और विषय की प्रासंगिकता के आधार पर किया।

विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया कि रिदम 2025 श्रृंखला विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है और उन्हें सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से आत्म-अभिव्यक्ति के नए अवसर देती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में कुलसचिव हरीश चंद, डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ. रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. अमित कुमार सिंह, श्री तपन वर्मा सहित कई शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में सांस्कृतिक टीम एवं कल्चरल क्लब के सदस्य पीयूष पाल, महक फातिमा, शिवम गंगवार, दीपांशु, इरा गंगवार, इंदु पटेल, सिमरन सक्सेना, अनुराधा, ऋषभ, मोहम्मद अली, प्रखर कुशवाहा, अखिलेश गंगवार, सत्या सिंह, नंदिनी, ओशिका, अक्षिता पाराशरी, जोहा, सुनैना, रजत और खुशी आदि का विशेष सहयोग रहा।

You may have missed