जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता हुई,विजेताओं को पुरस्कृत किया
बदायूँ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आज उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें जनपद के परिषदीय विद्यालयों के सभी विकासखंड के शिक्षक और शिक्षिकाएं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर महिला संवर्ग में प्रियंका चौहान और पुरुष संवर्ग में पुष्पेंद्र कुमार रहे। निर्णायक मंडल के रूप में योग गुरु गिरधारी सिंह, सोनू पटेल एवं श्रीमती निधि सक्सेना द्वारा निर्णय दिया गया। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को निरोगी रहने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश कुमार और नोडल के रूप में प्रवक्ता दिलीप कुमार द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद की ओर से राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
