त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन,विभिन्न कार्यक्रम हुए
बदायूं : गंगा दीन इंटर कालेज गूरा नवीगंज में भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। स्काउट वर्ग में डा.एपीजे अब्दुल कलाम और गाइड वर्ग में कल्पना चावला कंपनी आल ओवर चैंपियन रही। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम से जीवन सार्थक और समर्थ बनता है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा के शब्द कोष में असंभव शब्द नहीं। दुनियां के हर कार्य को संभव कर दिखाने की श्रेष्ठ सामर्थ्य है। उत्कृष्ट चिंतन और सद्भाव जागृत करें और महान लक्ष्य तक पहुंचें। स्काउट वर्ग में डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्रथम, जय हिंद द्वितीय और सरदार भगत सिंह टोली तृतीय स्थान पर रही। जबकि गाइड वर्ग में कल्पना चावला कंपनी प्रथम, नारी एकता द्वितीय और नारी शक्ति कंपनी तृतीय स्थान पर रही। मां दुर्गा शक्ति कंपनी को सांत्वना पुरस्कार मिला। शिक्षक अवधेश कुमार, गोपाल कृष्ण, मुकेश चंद्र निर्णायक रहे। वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन सिंह, योगेंद्र तिवारी ने विजेता टोलियों के बच्चों को गोल्ड मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्काउट शिक्षक दीपक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मो.आमिर खां, देवेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, राम मोहन, सत्यवीर, आसिफ अली आदि मौजूद रहे।
