कोर्ट के आदेश पर अमीन कमीशन ने पूर्व इनकम टैक्स ऑफिस भवन जमीन की पैमाइश की

बदायूँ।। मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट द्वारा नियुक्त अमीन कमीशन ने आज पूर्व इनकम टैक्स ऑफिस भवन भूमि की पैमाइश की। यह मिशन कम्पाउण्ड के सामने है। उन्होंने कहा यह विवाद दो पक्षों के बीच मे चल रहा है। यह जमीन पूर्णत बिकी हुई नही है। इसपे कब्जा किया जा रहा है।

उंन्होने कहा पूर्व मे पुलिस के हस्तक्षेप से तोडफोड पर रोक लगाई थी। उस समय कब्जेदारो ने कुछ समय के लिये काम रोका और वहाँ कोई तोड फोड नही कर रहा है। परन्तु पुनः तोड फोड शुरू कर दी। उन्होंने योगी सरकार से गुजारिश की है कि परिवार को इन्साफ दिलाया जाये। उंन्होने कहा जून मे मंजू श्रीवास्तव बनाम अनुपम गुप्ता केस फाइल हुआ तब कोठी बिल्कुल सही थी पूर्ण स्वरूप में थी। उसके बाद तोड़फोड़ करके ध्वस्त कर दी गई।

You may have missed