श्रीराम बारात स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, एफआईआर न होने से आक्रोश

बरेली। अल्हागंज थाना क्षेत्र में श्रीराम बारात के स्वागत कार्यक्रम के दौरान देर रात एक भाजपा कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मोहल्ला साहूकारा निवासी राजू पुत्र रामनरेश ने आरोप लगाया कि अनिल गुप्ता, उसके पुत्र उदित, अंकुर, गौरव, रजत, आशीष, सालीन गुप्ता सहित दर्जनभर लोगों ने मिलकर मस्जिद के पास उसे घेरकर लोहे की रॉड व डंडों से हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इसकी शिकायत थाने में दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पीड़ित ने एडीजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित राजू पुत्र रामनरेश का आरोप है श्रीराम बारात के मार्ग पर लगाए गए होर्डिंग के पास मौजूद था, तभी आरोपियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत हमला किया। राजू ने दावा किया कि हमलावरों की नीयत उसकी हत्या करने के साथ-साथ मस्जिद के पास हमला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी थी, ताकि क्षेत्र में तनाव फैल सके।

हमले के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल और रामभक्तों की तत्परता से उसकी जान बच पाई और हमलावर फरार हो गए। वहीं अजीत पुत्र श्यामवीर सिंह और विजय पुत्र मलखान ने हमलावरों को रोकने में अहम भूमिका निभाई।

राजू का आरोप है कि वह लिखित तहरीर थाना अल्हागंज में दे चुका है, लेकिन अब तक न एफआईआर दर्ज हुई और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी। इससे पीड़ित बेहद आक्रोशित है। उसने एडीजी से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

You may have missed