मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली ने बरेली में शुरू की न्यूरो और स्पाइन ओपीडी सेवाएं

बरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने महीने के पहले बुधवार को श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी एवं एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर और हेड डॉ. गौरव बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे।
नई ओपीडी के तहत डॉ. बंसल हर माह के पहले बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मरीजों को प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि मैक्स हॉस्पिटल का लक्ष्य मिनिमली इनवेसिव और प्रिसिशन-गाइडेड तकनीकों के माध्यम से मरीजों को सुरक्षित, कम दर्द वाली और तेज़ रिकवरी वाली सर्जरी उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि बरेली में इस विशेष ओपीडी की शुरुआत से न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल बीमारियों का समय पर निदान और विशेषज्ञ उपचार सुनिश्चित हो सकेगा। अस्पताल की टीम आधुनिक न्यूरो नेविगेशन, अवेक ब्रेन सर्जरी, इमेज-गाइडेड स्पाइन तकनीक, बिना टांके वाली स्पाइन सर्जरी, मस्तिष्क व स्पाइन ट्यूमर तथा सिर की चोटों का उन्नत स्तर पर इलाज करने में दक्ष है।
इन सेवाओं से बरेली और आसपास के मरीजों को अब अपने ही शहर में विश्वस्तरीय न्यूरो व स्पाइन केयर का लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें समय, यात्रा और खर्च तीनों में राहत मिलेगी।

You may have missed