शादी के दौरान दूल्हे के भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

बरेली। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव सिपरी में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से बारात में अफरा-तफरी मच गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के चाचा मोहम्मद इरशाद ने बताया कि सुभाषनगर क्षेत्र के सिठौरा मढ़ीनाथ निवासी जाबिर अली की बारात रविवार शाम सिरौली के गांव सिपरी गई थी। साथ में परिचित अरविंद यादव अपनी कार लेकर गया था। उसी कार में दूल्हे का भाई 32 वर्षीय रिज़वान पुत्र निसार अहमद भी बैठा था। कार बारात की बस से पहले पहुंच गई।
बताया गया कि लड़की वालों के घर के पास कार से उतरते समय अचानक अरविंद यादव ने रिज़वान को गोली मार दी, जो सीधे उसके माथे में लगी। रिज़वान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलते ही आरोपी अरविंद यादव फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, हादसे के बाद परिवार ने माहौल को देखते हुए चुपचाप निकाह की रस्म पूरी कर दुल्हन को विदा किया और बारात को बरेली वापस ले आए।

You may have missed