नागरिक सुरक्षा कोर स्थापना दिवस पर वृहद रक्तदान शिविर, 169 वार्डेन्स और स्वयं सेवकों ने किया रक्तदान
बरेली। कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कोर परिसर में नागरिक सुरक्षा कोर स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 169 वार्डेन्स और स्वयं सेवकों ने रक्तदान कर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एडीएम (ई) पूर्णिमा सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है और नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन्स व स्वयं सेवक समाज के प्रति समर्पण का अनुकरणीय संदेश देते हैं। शिविर में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने भी प्रत्येक रक्तदाता का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा टीम हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहती है और उनका यह योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने पूरे समय मौजूद रहकर रक्तदान कर रहे वार्डेन्स का मनोबल बढ़ाया। उनके साथ डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ, सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया और प्रमोद डागर भी प्रत्येक डोनर से व्यक्तिगत रूप से मिलकर हालचाल लेते रहे। शिविर में विभिन्न डिवीजनों के वार्डेन्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सिविल लाइन्स डिवीजन से दिनेश, बारादरी से संजय पाठक, तथा आआरडी डिवीजन से शिवलेश चंद्र पांडेय अपनी-अपनी टीमों के साथ रक्तदान करवाते रहे। अलखनाथ डिवीजन से गीता शर्मा, शंकर शर्मा, हरीश भल्ला, तथा डिप्टी डिविजनल वॉर्डन कलीम हैदर सैफी, कंवलजीत सिंह, अनिल शर्मा, जगदीश प्रसाद और कमलेश वर्मा ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक शंखधर, सुनील यादव, दीप्तांशु दीक्षित, असद जैदी, बृजेश पांडेय, रिज़वान नियाजी, नीतू द्विवेदी, तथा स्टाफ के जगतपाल, प्रेमपाल, खालिद खां, सुनील गुप्ता, प्रशांत, भूपेंद्र, नरसिंह, ब्रह्मजीत और विनीत कुमार का विशेष योगदान रहा।
