बारादरी पुलिस ने न्यूवैलेन्स कम्पनी के नकली उत्पाद बेचने वाले अभियुक्त को दबोचा, बड़ी मात्रा में सामान बरामद

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने न्यूवैलेन्स (NB) कम्पनी के नकली उत्पाद बेचने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि अंकित सिंह ने थाना बारादरी में शिकायत दी थी कि बरेली में NB कम्पनी के नाम से नकली जूते और टी-शर्ट बेचे जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस व कंपनी प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से कस्बा संजयनगर स्थित निहाल स्पोर्ट्स में छापा मारा, जहां दुकान मालिक मो. निहाल नकली NB उत्पाद बेचते पाया गया। तलाशी में 37 जोड़ी नकली NB लोगो वाले जूते, 8 टी-शर्ट, 73 कैरी बैग और 5 जूते के खाली बॉक्स बरामद हुए। सभी सामान मौके पर सील कर कब्जे में ले लिया गया।
अभियुक्त मो. निहाल निवासी संजयनगर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि करोल बाग से सस्ते दाम पर नकली लोगो वाले जूते लाकर सोशल मीडिया पर बेचता था, जिससे अच्छा मुनाफा मिलता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उ.नि. रामवीर सिंह, हे.का. आशीष मिश्रा, हे.का. दिलीप कुमार, का. सिद्धांत चौधरी और का. आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे।

You may have missed