बदायूँ के गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स कैम्प का शुभारंभ हुआ

बदायूँ। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ सरला चक्रवर्ती की अध्यक्षता में तीन दिवसीय रेंजर्स कैम्प का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने रेंजर्स को अनुशासन, नेतृत्व एवं आत्मनिर्भरता के साथ समाज सेवा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि ए. के. सक्सेना एवं एस.के.एस. न्यूज़ चैनल से रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। रेंजर्स प्रशिक्षक मोहम्मद असरार ने भी छात्राओं को रेंजर्स के महत्व और जिम्मेदारियों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रशिक्षण प्रारम्भ किया। अंत में प्राचार्या ने छात्राओं को इस कैम्प से अधिकतम सीख प्राप्त कर समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शिल्पी तोमर द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रेंजर्स प्रभारी शालू गुप्ता एवं सह-रेंजर्स प्रभारी डॉ. शिल्पी शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों ने मुख्य अतिथि, प्रशिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

You may have missed