फाइनल में पहुंचे आर्ट इलेवन और एसएसएमवी इलेवन,अभिषेक और अक्षत बने मैन ऑफ द मैच

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में आयोजित हो रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में आज दो सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया। पहला सेमीफाइनल मैच कॉलेज की टीम आर्ट-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। आर्ट-11 ने 15.3 ओवर में सारे विकेट खोकर 147 रन स्कोर किए। जवाबी पारी में यूथ-11 ने यद्यपि बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यह टीम 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही स्कोर कर सकी। 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ 3 छक्के एवं 9 चौके मारकर 77 रन बनाने वाले यूथ-11 के खिलाड़ी अभिषेक दीक्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच साइंस-11 तथा एसएसएमवी-11 के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले बैटिंग एसएसएमवी-11 ने की और 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। 12.3 ओवर में महज 66 रन बनाकर साइंस-11 के सभी खिलाड़ी धराशायी हो गए। मैन ऑफ द मैच का खिताब एसएसएमवी-11 के खिलाड़ी अक्षत दीक्षित को दिया गया।
खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिए कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, जी एफ कॉलेज के प्राचार्य प्रो मोहसिन हसन खान, प्रो आलोक मिश्र, प्रो प्रभात शुक्ला, डॉ आलोक सिंह, प्रो आदित्य कुमार सिंह, डॉ जयशंकर ओझा सहित भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may have missed