कीर्तन यात्रा का हुआ भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

बरेली। डमरू चौक, डेलापीर अनाज मंडी के अंदर से सुबह 11 बजे शुरू हुई भव्य कीर्तन यात्रा ने पूरे शहर में आध्यात्मिक वातावरण बना दिया। यात्रा डेलापीर सब्जी मंडी, डमरू चौराहा, एकता नगर, रामजानकी मंदिर, राजेंद्र नगर, प्रेम नगर धर्म कांटा मोड़ और टीवरीनाथ मंदिर से होती हुई मनोहर भूषण इंटर कॉलेज पहुंची। यहाँ पूर्ण आहूति और शाल आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे और समापन पूजा का आयोजन किया गया।

यह कीर्तन यात्रा पहली बार 2023 में निकाली गई थी। इसे प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस तथा 14 फरवरी/मार्च में पितृ पूजन दिवस के संदेश के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष यात्रा में लगभग 25 दोपहिया, 25 चारपहिया वाहन, एक बड़ी साउंड गाड़ी, करीब 500 पैदल श्रद्धालु, और कुल मिलाकर लगभग 800 लोग शामिल हुए।
समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने बताया कि पूज्य गुरुदेव संत आशाराम जी बापू के आशीर्वाद से समिति के पदाधिकारी और भक्त भजन-कीर्तन करते हुए हर स्थान पर सत्साहित्य, ऋषि प्रसाद पत्रिका और गोला-मिश्री का वितरण कर सात्विक जीवन का संदेश देते हैं। यह परंपरागत यात्रा न सिर्फ आध्यात्मिकता को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करती है।
यात्रा का आयोजन समिति अध्यक्ष अशोक सक्सेना, कोषाध्यक्ष संजीव जौहरी, सचिव मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, सदस्य संदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रमेश गर्ग तथा महिला उत्थान मंडल की विभा गुप्ता, राधा गुप्ता, अंजू ओझा और पुष्पा सक्सेना के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

You may have missed