सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को टीईटी अनिवार्यता पर पुनर्विचार हेतु ज्ञापन
बरेली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर प्रदेश संयुक्त मंत्री व जिला अध्यक्ष बरेली प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में बरेली टीम ने रविवार को सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 सितंबर 2025 को पारित आदेश जिसमें देश के सभी सांसदों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने की बात कही गई है पर पुनर्विचार और विधायी हस्तक्षेप की मांग की। प्रियंका शुक्ला ने कहा कि यह विषय शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, सम्मान एवं कार्यप्रणाली से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे संसद के शीतकालीन सत्र में प्रमुखता से उठाया जाना आवश्यक है। संगठन लगातार हर स्तर पर शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है और जीत निश्चित रूप से शिक्षकों की ही होगी। मौके पर जिलासंयुक्त महामंत्री ऊषा देवी, जिला कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार, जिला उपाध्यक्ष पारुल चंद्रा, जिला मंत्री शिखा अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष (आलमपुर जाफराबाद) राजेंद्र प्रसाद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष (भोजीपुरा) राजपाल गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष (भुता) अवनीश गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष (मझगांवा) सत्यपाल सिंह, तथा हरविंद्र सिंह, शीशेंद्र गंगवार, जय गोपाल शर्मा, अरुण कुमार शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
