स्कूल में बच्चों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
बरेली । रोटरी क्लब बरेली फ्रेगरेंस के द्वारा श्री साईं नाथ शिशु मंदिर संजय नगर मे विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षय गुप्ता तथा उनकी टीम ने बच्चों की आँखों की जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान की गई तथा जिन विद्यार्थियों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई,उन्हें चश्मे दिए गए। अन्य समस्याओं के लिए उन्हें आगे उपचार हेतु सुझाव भी प्रदान किए गए।
क्लब अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते नेत्र रोगों की पहचान करना है। उन्होंने डॉक्टरों की टीम और स्कूल का आभार व्यक्त किया।
शिविर मे 120 विद्यार्थियों ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण का लाभ उठाया ।
शिविर में सचिव मुक्ता अग्रवाल, उषा कुमार, मुनिता रेकीवाल, अंजू अदलखा, , सीमा सिंघल, शालू मित्तल, आकांक्षा सक्सेना, साक्षी अग्रवाल, मनीषा मेहरा, सीमा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, ज्योति खुराना, गीता जुनेजा आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।
स्कूल मैनेजर सुषमा सक्सेना तथा प्रधानाचार्य शालिनी सक्सेना ने इस पहल के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया।
