एक फूल दो माली : महिला को धमकाने पहुंचा प्रेमी , पुलिस ने दूसरे पति ,प्रेमी, महिला सहित चार लोगों को थाने ले जाकर शुरू की जांच
बरेली। शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला को उसका प्रेमी जान से मारने की धमकी देने लगा। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना भमोरा क्षेत्र के कस्बा बलिया निवासी ठाकुर सत्येंद्र सिंह की मुलाकात करीब एक माह पहले फरीदपुर निवासी उमेश पाल की पुत्री राजवती से स्टेशन पर हुई थी। राजवती ने अपनी और अपनी दो बेटियों (1 वर्ष व 3 वर्ष) के भविष्य को देखते हुए सत्येंद्र से जीवनभर साथ निभाने की बात कही, जिसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया।
राजवती महिला की पहली शादी बदायूं क्षेत्र के मुजरिया के पास हुई थी पति परेशान करता था शराब पीकर पत्नी की पिटाई करता था दो लड़की होने के ताने देता था राजवती ने पहले पति को छोड़ दिया मायके में रहने लगी एक महीने पहले दूसरी शादी सतेन्द्र सिंह से कर ली ।
शुक्रवार को किसी कार्य से सत्येंद्र सिंह, राजवती और उसकी मां सोमा देवी कलेक्ट्रेट आए थे। इसी दौरान महिला का प्रेमी आकाश पुत्र श्यामलाल वहां पहुंच गया और राजवती को धमकाने लगा। आरोप है कि आकाश उससे कह रहा था कि वह सत्येंद्र को छोड़कर उसके साथ रहे और ऐसा न करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देने लगा। इसी बात पर वहां हंगामा शुरू हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। राजवती का कहना है कि उसका पहला पति उसे प्रताड़ित करता था, इसलिए वह वहां से जान बचाकर निकल आई थी।
वहीं आरोपी आकाश का कहना है कि वह राजवती को उसकी मां सोमा देवी के कहने पर सूरत से लेकर आया था और इस दौरान पीड़िता की मां ने उससे काफी पैसा भी लिया था। आकाश का दावा है कि उसे राजवती की दूसरी शादी के बारे में जानकारी नहीं थी में शादी करना चाहता था , जिसके कारण पूरे गांव में उसकी बदनामी हो रही है। कोतवाली पुलिस ने चारों को ले जाकर मामले की जांच कर दी।













































































