अखिल भारतीय नृत्य,गायन और नाट्य महोत्सव के विषय में विचार विमर्श
बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की अहम बैठक बी.डी.ए.कॉलोनी में कार्यालय पर आयोजित हुई।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले अखिल भारतीय नृत्य,गायन और नाट्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महासचिव सुनील धवन ने बताया कि उत्तराखंड,आसाम,झारखंड, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा के नृत्य एवं नाट्य दलों से बात हो गई है और सभी ने आने की स्वीकृति प्रदान की है।कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.सैयद सिराज अली ने कहा कि अव्यवसायिक कलाकारों के महाकुंभ को हर वर्ष मनाया जाता है सभी बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ शामिल होते हैं और बरेली के सुधि दर्शकों को इंतजार रहता है।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि सांस्कृतिक रंगयात्रा भी भव्य स्वरूप में शहर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कमल श्रीवास्तव,प्रदीप मिश्रा,अंकुर सक्सेना,भूपेन्द्र नाथ वर्मा,नाहिद बेग,अमित कक्कड़,सुबोध शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
