न्यायिक SIT गठन व स्वच्छ पेयजल की मांग पर गरीब शक्ति दल का प्रदर्शन

WhatsApp Image 2025-12-05 at 8.10.14 PM

बरेली। गरीब शक्ति दल ने हर जिले में न्यायिक एसआईटी गठन और “एक देश–एक स्वच्छ पेयजल” योजना लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन प्रमुख मनोज विकट ने सीपीसीबी और एसपीसीबीएस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 209 जिलों में आर्सेनिक और 491 जिलों में आयरन युक्त दूषित पानी से लोग व कैदी कैंसर सहित गंभीर रोगों का शिकार हो रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें न माने जाने पर बड़ा आंदोलन होगा।
ज्ञापन देने वालों में संगठन प्रमुख मनोज विकट , रंजीत सिंह,संजय सक्सेना एडवोकेट, गिरीश चंद्र सक्सेना, संजीव सागर,मुन्ना अहमद, निजाम अहमद, मोहम्मद रफी,मोहम्मद यूनिस, मोहम्मद अफजल, नूरबी, मुन्ना अहमद, मुर्शीद खान,यासीन आदि लोग मौजूद रहे