बेमिसाल है बीएलओ का हौंसला- पिसी तोराई पर टिकी है जिंदगी ,एसआईआर का काम 100% पूर्ण

WhatsApp Image 2025-12-05 at 8.09.05 PM

बरेली। विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर जहां एक और सपा कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों ने पूरे देश में अपना वोट बैंक खिसकने के डर से हाय तौबा मचा रखी है और कुछ बीएलओ की हार्ट अटैक और सुसाइड को राजनीतिक तीर बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के रोहिलखंड नहर खंड बरेली में कार्यरत सींचपाल एम एल गौतम शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 29 के बीएलओ मिसाल बन गए हैं वर्ष 2005 में एक तांगा दुर्घटना के शिकार हो गए सींचपाल एम एल गौतम का पीजीआई के चिकित्सकों ने आधा आमाशय काटकर निकाल दिया और आगे जीवन भर पिसी हुई धुली दाल का घोल और पिसी हुई तोराई पीकर ज़िन्दगी को आगे ले जाना उनके जीवन का एक हिस्सा बन गया लेकिन ऐसे बीएलओ के उसे चाहिए और हिम्मत को सलाम जिन्होंने वर्ष 2015 से लेकर आज तक बीएलओ की ड्यूटी लगाए जाने पर कभी भी मेडिकल ग्राउंड पर अपना नाम कटवाने की कोई गुजारिश किसी अधिकारी से नहीं की और खुशी-खुशी पूरे जज्बे और हौसले का साथ विषम परिस्थितियों में भी हमेशा की तरह अपने काम को अंजाम ही नहीं दिया वरन् ड्यूटी पर बेहोश हो जाने के बावजूद भी दो दिन आराम करने के बाद 100% अपने काम को पूरा किया। बीएलओ गौतम अब तक नगर निगम, विधानसभा, लोकसभा के सभी चुनाव में अपनी बीएलओ की जिम्मेदारी का फर्ज निभा चुके हैं हालांकि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो उनके साथ-साथ बहुत सी महिला बीएलओ भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी अपना बीएलओ का फर्ज निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं और मतदाता का एक फोन आने पर भी तुरंत उसका समाधान करने पहुंच जाते हैं।जबकि जनता जनार्दन अभी भी विशेष पुनरीक्षण अभियान में समयानुसार अपेक्षित सहयोग देने से पीछे हटते हुए दिखाई दे रहे हैं।