ट्रक की टक्कर से इंजीनियर योगेन्द्र पाल सिंह की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम, चालक हिरासत में
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। क्यारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास करीब सुबह साढ़े दस बजे पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक पर जा रहे इंजीनियर योगेन्द्र पाल सिंह (30 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि योगेन्द्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मूल रूप से बदायूं जिले की बिसौली तहसील के ग्राम आलुउआ निवासी योगेन्द्र पाल सिंह, रिटायर लेखपाल रामौतार सिंह के पुत्र थे। सेवानिवृत्ति से पहले वे लंबे समय तक बिसौली क्षेत्र में लेखपाल पद पर तैनात रहे। योगेन्द्र वर्तमान में जे.के. सुपर सीमेंट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और अपने परिवार के साथ त्रिपति विहार, करगैना, थाना सुभाषनगर में रहते थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।

शुक्रवार को वे अपने कार्यालय संबंधी काम से बाइक से फरीदपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे फरीदपुर मार्ग पर क्यारा के पास पहुँचे, पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दूर जा गिरे और उनके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना पर कैंट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और गंभीर अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक व उसके चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में भी इस दर्दनाक घटना को लेकर लोगों में शोक और आक्रोश देखा जा रहा है।
