रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में होने वाले रात्रिभोज को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को न्योता भेजा गया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने इसे सरकार की “चयनात्मक आमंत्रण नीति” बताते हुए सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने थरूर के आमंत्रण स्वीकार करने पर तंज कसते हुए कहा कि जब शीर्ष नेताओं को नहीं बुलाया गया, तो यह समझना चाहिए कि यह खेल क्यों खेला जा रहा है। वहीं शशि थरूर ने कहा कि उन्हें समिति अध्यक्ष होने के नाते आमंत्रण मिला है और वे रात्रिभोज में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विदेशी मेहमानों को नेता प्रतिपक्ष से मिलने नहीं देती और परंपराओं का पालन नहीं कर रही है।