बरेली। शहर के संवेदनशील माने जाने वाले थाना बारादरी क्षेत्र स्थित सूफ़ी टोला में बुधवार को दूसरे दिन भी मौलाना तौकीर रज़ा और सपा नेता आजम खा के करीबी सरफराज अली के एवान ए फरत शादी हॉल और पास में ही बने गुड मेरिज हाल पर बुलडोज़र का एक्शन जारी रहा। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन मशीन और दो जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू किया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए इलाके को पूरी तरह छावनी में बदल दिया गया। मौके पर दो मजिस्ट्रेट, बीडीए के दो वरिष्ठ अधिकारी, एक आईपीएस अधिकारी, दो डिप्टी एसपी, एक कंपनी पीएसी तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।सूफ़ी टोला को अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां अधिकांश घरों पर इस्लामी झंडे और ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगे हुए हैं। अवैध निर्माणों पर भी इसी तरह के पोस्टर चस्पा किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण पूरी तरह नियमों के विरुद्ध किया गया था और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। दावा किया गया है कि शाम तक एवान ए फरत शादी हॉल और गुड मेरिज हाल को पूरी तरह जमींदोज़ कर दिया जाएगा। प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र में तनाव न बढ़े, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।