स्टेडियम रोड पर नो एंट्री में घुसा ट्रक, स्कूटी सवार दंपत्ति को रौंदा महिला की मौत, पति गंभीर
बरेली। शहर में बुधवार को दोपहर स्टेडियम रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिसमें 62 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
दवा दिलाने जा रहे थे दंपत्ति
जानकारी के अनुसार, बारादरी थाना क्षेत्र की आशापुरम कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर मुकेश अग्रवाल अपनी पत्नी सुनीता अग्रवाल को स्कूटी से दवा दिलाने के लिए दोपहर करीब एक बजे स्टेडियम रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे एके आई हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी एक ट्रक नो एंट्री में रोड पर आ गया और स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें रौंद दिया।
टक्कर के बाद दंपत्ति सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही सुनीता अग्रवाल ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मुकेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, घायल मुकेश अग्रवाल घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रहने वाले हैं।
सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक नो एंट्री में कैसे घुसा, इसकी जांच की जा रही है। चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
