शिक्षाविद प्रो.शर्मा को मिला 20 वां राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को महानगर कालोनी के एक सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति,आदर्श पुरूष राजेन्द्र प्रसाद की 142 वीं जयंती पर एक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक और शिक्षाविद प्रो.राजेन्द्र भारती ने कहा कि राजेन्द्र बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनकी सादगी,आदर्शों और उनकी विलक्षण प्रतिभा से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अनेकों महत्वपूर्ण संस्मरण साझा किए। प्रो. भारती ने कहा कि मानव सेवा क्लब को हर वर्ष राजेन्द्र प्रसाद की याद में प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति देनी चाहिए। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले अतिथि बरेली कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील कुमार शर्मा ने कहा भारत में राजेन्द्र प्रसाद जैसा महापुरुष कभी न पैदा हुआ है न भविष्य में होगा।उनको भारतरत्न 29 वां राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप हार,शाल और स्मृति चिन्ह देकर प्रो.राजेन्द्र भारती, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र सक्सेना और उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सक्सेना ने प्रो. शर्मा को सम्मानित किया। समारोह का प्रारंभ शोभा सक्सेना द्वारा प्रस्तुत माँ शारदे की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश चंद्र सक्सेना, मधु वर्मा,अरुणा सिन्हा, अनिल गुप्ता,अजय चौहान, मंजू गुप्ता,कमल भारती, डॉ.प्रमिला शर्मा,वीरेश सक्सेना, शकुन सक्सेना,भावना गुप्ता मौजूद रहे। सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि राजेन्द्र बाबू के आदर्शों, सिद्धान्तों और सादगी को अपने जीवन में अगर थोड़ा सा भी आत्मसात कर लिया तो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
