युवा मंच संगठन ने यूपी में दूसरा व राष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त राबिया को सम्मानित किया
उसहैत। युवा मंच संगठन की मार्गदर्शिका, वरिष्ठ समाजसेविका आशा गुप्ता ने राबिया अंसारी को सम्मानित किया।
राबिया अंसारी ने केजीएमयू लखनऊ की तकनीकी अधिकारी नेत्र विज्ञान परीक्षा में उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर एम्स दिल्ली में सातवाँ स्थान प्राप्त किया। उन्होंने नगर पंचायत उसहैत, अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता और मोटिवेशनल स्पीकर/शिक्षाविद कमरान रोशन के सयुक्त रूप से कहा कि यह उपलब्धि न केवल राबिया की मेहनत ईमानदारी और दृढ़ संकल्प का परिणाम है और बल्कि यह हमारे जिले की बालिकाओं व युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है सभी को इनपर पर गर्व है ।

समाजसेविका आशा गुप्ता ने राबिया को सम्मान पत्र एहतिराम-नामा से सम्मानित करते हुए कहा उसहैत की बिटिया ने आज इतिहास लिखा है। उससे अन्य बालक बालिकाओं छात्र छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी हम होनहार बेटी राबिया की उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।इस अवसर पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर कामरान रोशन के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास्तव श्यामू गुप्ता अखलाक अंसारी आदि उपस्थित रहे।
