सहसवान पुलिस ने 06 गौतस्करों को 64 गौवशींय पशुओं के साथ गिरफ्तार किया

बदायूँ।।थाना सहसवान पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तगण को 64 गौवशींय पशु (गाय – 36, साड/बैल – 22, बछिया – 02, बछडे – 04) सहित गिरफ्तार किया गया।पशु क्रुरता अधिनियम का केस दर्ज किया।मौके से फरार 03 अभियुक्ताओं को जंगल ग्राम बडेरिया में वन विभाग के जंगल से गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को आज जेल भेजा।
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम सभी लोग भीलवाडा राजस्थान से करीब 02 माह पहले अपने निजी गौवंशीय पशुओं को लेकर चराने के लिये चले थे । प्रत्येक वर्ष हम अपने गौवंशीय पशुओं को लेकर यू0पी0 के गंगा किनारे बसे हुए शहरो में चराने के लिये लेकर आते है , तथा रास्ते में पडने गाँव के व्यक्तियों के कहने पर उनके गौवंशीय पशुओं को व घुमते हुए गौवंशीय पशुओ को भी अपने साथ ले लेते है, तथा हम लोग उनको मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नाम के व्यक्ति को विक्रय कर देते है। दो दिसम्बर को हम लोगो द्वारा उझानी क्षेत्र में खडे एक ट्रक में मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नाम के व्यक्ति को गोवंशीय पशु जंगल से गाडी में लदवा दिये थे। बाद में पता चला कि लोग हमारा पीछा कर रहे है, तो हम लोग वहाँ से जंगल के रास्ते से शेष गोवंशीय पशुओं को लेकर आ रहे थे। कि आप लोगो ने हमें पकड लिया ।

You may have missed