निजी नलकूपो के दर्जन भर ट्रांसफार्मो से सैकड़ो लीटर तेल चोरी

मुजरिया। थाना मुजरिया क्षेत्र के दों ग्रामो से विधुत निजी नलकूपो के एक दर्जन से अधिक लगे ट्रांसफार्मो से विधुत तेल को अज्ञात चोर विगत रात्रि मे चुराकर ले गए क्योंकि कही विभाग पर भी ऊँगली उठना शुरू हो गई है सामूहिक रूप से थाना प्रभारी निरिक्षक मुजरिया को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है एस चोरी से क्षेत्र मे दहशत का माहौल फैला हैथाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया ज्योति सिंह को देय सामूहिक तहरीर थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मुडसान निवासी गणो ने छोटे, धर्मपाल,कमलेश,कृष्णपाल,तुल्लन खान आदि लोगो ने कुल ग्यारह विधुत निजी नलकूप स्वामियों के ट्रांसफार्मो से विगत रात्रि अज्ञात चोरो ने पिकअप से चुराकर ले गए जबकि विधुत विभाग के विधुत सब स्टेशन सहसवान से विधुत सप्लाई पूर्णत्या ग्रामीण एवम निजी विधुत नलकूपो की वाधित रहने के उपरांत ट्रांसफार्मो से विधुत तेल चोरी होने का संदेह विधुत बिभाग पर भी विधुत निजी नलकूपो के स्वामियों का इसारा हो रहा है उक्त विधुत ट्रांसफार्मो से विधुत तेल चोरी की घटना से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना है अब पुलिस जाँच मे जुटी हुई है

You may have missed