भाकियू नेताओं ने किया गैस ऐजेंसी का उदघाटन
उझानी। उझानी ग्रामीण क्षेत्र में इंडेन गैस ऐजेंसी का बुधवार को भाकियू( चढूनी) नेताओं ने उदघाटन किया।
बरेली मथुरा नेशनल हाईवे पर जनुइया व पीर नगर मोड़ पर इंडेन गैस एजेंसी का शुभारंभ भाकियू चढूनी के प्रदेश सचिव आसिम उमर व बदायूँ जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने किया। उझानी गद्दी टोला स्थित फतेहपाल इंडेन गैस एजेंसी द्वारा सब डीलर शिप हेतु भाकियू के जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य को अधिकृत किया गया गया।
प्रदेश सचिव आसिम उमर ने कहा आज से देहात क्षेत्र के हमारे किसान साथियों को घरेलू गैस के लिए लम्बी दूरी तय करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उनको अपने गांव के नज़दीक ही सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।
जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा किसानों को नजदीक गैस उपलब्ध होने से किसानों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा साथ ही ज़ोखिम भी नहीं होगा।इस अवसर पर भाकियू चढूनी के जिला महासचिव बीईश दास, बदायूँ नगर उपाध्यक्ष नूरुद्दीन, मफ़ाज़ा ज़रताब, इसबाह नदीम, कल्लू, प्रेमवती, टिंकू, आदि लोग उपस्थित रहे।
