गन्ने के खेत से मिला बुजुर्ग का कंकाल, कपड़ों से हुई पहचान 25 सितंबर से थे लापता

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के नंदगांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ना छिलाई कर रहे ग्रामीणों को खेत में मानव कंकाल पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान वीरेंद्र गंगवार को दी, जिसके बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कंकाल के पास एक तैमद व शर्ट भी बरामद हुई। कपड़ों के आधार पर कंकाल की शिनाख्त शीशमखेड़ा निवासी 80 वर्षीय इस्लाम खां के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार इस्लाम खां 25 सितंबर से लापता थे। उन्होंने काफी तलाश भी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बताया गया कि इस्लाम खां मानसिक रूप से अस्थिर थे और कई बार रास्ता भटक जाते थे। तीन वर्ष पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद उनकी मानसिक समस्या बढ़ गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंकाल नंदगांव के छत्रपाल गंगवार के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस अब मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

You may have missed